उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )प्रतापगढ़- नाबालिग गरीब पटेल की बेटी पर वर्षों से कहर ढा रहा है निवासी थाना लीलापुर गाँव तिलौरी का मुस्लिम सगीर पुत्र लोलखान मनबढ़ गुंडा किस्म का युवक लव जिहाद धर्म परिवर्तन का बना रहा है दबाव दहशत पैदा कर कई बार कर चुका हैं बलात्कार गरीब परिवार घर छोड़कर भागे मकान बेचने का लगाया पोस्टर जनपद के लीलापर थाना क्षेत्र के गहरी बभनपुर सगरा सुंदरपुर का रहने वाला है गरीब पटेल परिवार मामले में पुलिस कि लीपापोती लगातार जारी पैसे के लिए कुछ खाकीधारी आखिर किस स्तर तक गिर जाते है हिन्दू सरकार कही जाने वाली बीजेपी सरकार में हिन्दू की इससे ज़्यादा दुर्दशा आखिर क्या हो सकती है एक पिता अपनी लाचारी गरीबी से नाबालिग बेटी की इज्जत नहीं बचा पा रहा हैं और समाज के धन बल से मजबूत लोगो को मतलब नहीं जन समर्पण संपादक सुशील शुक्ला ने गरीब पटेल परिवार से वार्ता किया और न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दिया न्याय मिलने तक अभियान जारी रखेगा*
रिपोर्ट ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.