बैंक जिलाध्यक्ष ने किसानों को दी सहकारी बैंक की योजनाओं की जानकारियां

सरेनी|जिला सहकारी बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले के गेंगासो ब्रांच में जाकर सहकारिता का काम कर रहीं संस्थाओं की जांच की।

उन्होने कर्मचारियों को कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए निर्देशित किया। अध्यक्ष ने सबसे पहले सहकारिता का कामकाज देखा। इसके बाद सभी स्थानों पर उन्होंने किसान चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। किसानों के हित वाली प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।

जैसे होम लोन, कृषि लोन,बिजनेस लोन, जैसी आदि योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने इस दौरान कहा कि सहकारिता से अब भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म होगा। बैंक और सोसायटियों के हर काम में पारदर्शिता रहेगी। किसी भी कीमत पर वित्तीय गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री योजनाओं के माध्यम से किसानों के लिए कृषि को मजबूत बनाना चाहते हैं । इस मौके पर उनके साथ मलके गांव के सचिव दिलीप सिंह उर्फ दीपू सिंह, जगदीश प्रसाद ,रामदीन, हुकुम सिंह, धीरज सिंह, राकेश, विजयपाल सिंह, संजय सिंह ,शाखा प्रबंधक नीतू ,अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सवादता अनुज अग्निहोत्री

सरेनी रायबरेली