12 लाख एक हजार मैं 26 यूकेलिप्टस व एक ढाक के वृक्षों की हुई हरेबली में नीलामी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) हरेवली (बिजनौर) संविलियन विद्यालय हरेवली विकासखंड अफजलगढ़ बिजनौर में आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को 26 लिप्टिस के पेड़ और एक ढाक के पेड़ की नीलामी की गई जिसमें 175 लोगों ने अपनी जमानत धनराशि जमा की और नीलामी की हिस्सेदारी में भाग लिया 10:00 बजे से  जमानत की धनराशि जमा की गई जो की ₹20000 प्रति व्यक्ति थी सुरुआत न्यूनतम बोली 182000 से होकर 250000 और 350000 वही शाहिद पुत्र गमखाने 550000 और सजल खान पुत्र हसन खान ने 575000 इसी क्रम में छोटे खान पुत्र मेहंदी हसन 6 लाख इसके बाद सर्वोच्च अधिकतम बोली 1201000 की अंतिम बोली हनीफ पुत्र अली हुसैन निवासी गांव मनोहर वाली ने लगाई इन्हीं के नाम नीलामी छोड़ी गई बाकी लोगों की जमानत राशि उन्हें लौटा दी गई नीलामी करने में मुख्य अधिकारी व कर्मचारीयों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आईटी में हेमंत कुमार सुशील कुमार व प्रधान अध्यापक समीम अन्य सह अध्यापकों के साथ-साथ स्थानीय थाने से पुलिसकर्मियों ने भी पूरी सुरक्षा का इंतजाम दुरुस्त रखा ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार बजनौर