राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर । भाजपा ने विधान सभा जलालपुर की एक मैरेज लॉन में मतदाता सम्मान एवम अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा बूथ से लेकर मंडल तक के कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही पार्टी ने केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाई है। भले ही लोकसभा चुनाव में विपक्ष के षडयंत्रों के कारण नतीजा पक्ष में नहीं रहा,लेकिन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा करती है। क्योंकि मेहनत व लगन ही सफलता का मुख्य कारण है।कहा कि भाजपा सभी मतदाताओं का सम्मान करती है चाहे वह उन्हें मत दिया हो या नही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आज वैश्विक स्तर पर ऊंचाइयां दी है यही कारण है कि देशवासियों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि जब चुनाव प्रचार करने गांव-गांव जाया करते थे तब चिलचिलाती धूप में पदाधिकारी कार्यकर्ता मतदाताओ को पर्ची व पांपलेट बांटते रहते थे, ऐसे कार्यकर्ताओं को मंच से प्रणाम करते हैं। उनके संघर्ष व सक्रियता पार्टी को आने वाले चुनावों में जीत दिलायेगी।संचालन जिला मंत्री पंकज वर्मा ने किया।
जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि मतदाता सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नाथ,हृदय मणि मिश्र,शाश्वत मिश्र,शिवपूजन वर्मा,डा योगेश उपाध्याय,केशरी नंदन त्रिपाठी,विकाश निषाद,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्त,अनिल वर्मा,शुभम पांडे,राजाराम मौर्य ,रविंद्र भारती समेत बड़ी संख्या में मतदाता शामिल रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.