रायबरेली से बड़ी खबर

शिवलाल सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी बन गए दो भाइयों के हाथ ठगी का शिकार

 

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत शिवलाल सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई कोतवाली लालगंज में सर्राफा व्यवसाय करने वाले शोभित कुमार सोनी और सौरभ कुमार सोनी पुत्रगढ़ नंदकिशोर सोनी निवासीगढ़ नवरंग का पुरवा भूली सिंह के मकानल  लालगंज में किराए पर रहते हैं जिन्होंने प्रार्थी शिवलाल सोनी को ठगने का कार्य किया है शिवलाल सोनी ने कोतवाली लालगंज में प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि उपरोक्त दोनों भाई ने मिलकर आपस में 60 गांठ करके मुझे ₹100000 नगद और 2 किलो 944 ग्राम चांदी पायल बनाने के लिए लिया था और साथ में 16 सिक्के चांदी के मुझको नकली दिया है जब मैं इसको वापस करने गया तो दोनों भाई मारपीट पर आमादा है और यह कहते हैं कि तुमको कुछ नहीं मिलेगा जहां जाना चाहे जा सकते हो ज्यादा इधर-उधर किया तो जान से मार दूंगा प्रार्थी काफी डरा हुआ है और कोतवाली लालगंज में तीन चार बार प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन पुलिस यह कहकर टाल देती है कि वह अभी घर पर नहीं है जब आएगा तब देखा जाएगा लेकिन प्रार्थी का कहना है कि दोनों भाई सराफा मंडी की दुकान पर बैठे रहते हैं और एक भाई फील्ड पर रहता है अब देखना यह है कि प्रार्थी को लालगंज पुलिस द्वारा न्याय मिलता है या फिर पुलिस सब प्रार्थना पत्र यूं ही ठंडे बस्ते में डालकर सोती रहेगी

 

रिपोर्ट जिला संवाददाता रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत