कार्यवाही के दौरान सपा विधायक संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) बलिया करवाई के दौरान सपा विधायक फेफना संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल संग्राम सिंह यादव विधानसभा में उठाया था नरही थाने का मामला बालू तस्करी से लेकर के पास तस्करी टक्कर आती है बलिया पुलिस उसके बाद हरकत में आई यूपी पुलिस एडीजी बनारस डीआईजी आजमगढ़ दोनों ने शादी वर्दी में मारा था छाप बलिया में कल हुई बड़ी कार्रवाई जीपी प्रशांत कुमार ने दिया था बड़ा बयान कहां ऐसी कार्रवाई की जाएगी की बनेगी नजीर सूबे के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चेकिंग और कार्रवाई चलती रहेगी सीएम योगी की कार्रवाई से से ऊपर से नीचे तक मचा हड़कंप सीओ लेकर कोतवाल तक किए गए सस्पेंड कई के खिलाफ लिखा गया मुकदमा एसपी डाले गए वेटिंग
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बलिया उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.