*टांडा में अचानक धसी सड़क घरों में आई दरारे लोग दहशत में*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर टाण्डा नगरपालिका क्षेत्र के छज्जापुर दक्षिण में उस समय हड़कंप मच गया जकब भारी बारिश के बाद डामर सड़क अचानक धड़ाम में धंस गई और लगभग चार फीट गहरी और 6 फिट चौड़ा गहरा गड्ढा हो गया,सड़क धसने के बाद अगल बगल के करीब आधा दर्जन घरों में दरारें आ गई , कुछ घरों के आगे के हिस्से में बड़ी दरार आ गईं जिससे लोंगों में दहशत व्याप्त है ,
मोहल्ले के समाजसेवी संजू जायसवाल ने बताया कि रात में सड़क धसने के बाद कोई दुर्घटना न हो जाय जिसके लिए सड़क पर बैरिकेटिंग करा दिया गया है ,
सड़क धसने की सूचना मिलते ही छुट्टी का दिन होने के बावजूद नगर पालिका में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क की खुदाई कर उसमें जा रहे पानी के रास्ते को बंद पर मिट्टी व राबिस भरवाया ।वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम टांडा मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले वाशियों के घरों का पानी धीरे धीरे अंदर जा रहा था, और भारी बारिश का पानी अंदर जाने से सड़क धंस गई है ,टाण्डा नगरपालिका प्रसाशन पूरी टीम पूरी तरह से लगा हुआ है जिससे लोंगों का और नुकशान न होने पाए ।
You must be logged in to post a comment.