रायबरेली। थाना क्षेत्र सरेनी में साथियों के साथ तालाब में नहाने गए एक युवक डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक आज गुड़िया पीटने के बाद साथियों के साथ तालाब की तरफ चला गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार आज शाम को सरेनी थाना क्षेत्र के टीला गाँव में नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने का कार्यक्रम चल रहा था। 25 साल का लालता प्रसाद पुत्र राम प्रसाद निवासी टीला, मीठापुर बरहैया लालगंज गुड़िया पीटने के बाद गांव में बने तालाब की तरफ अपने साथियों के साथ चला गया। नहाते समय युवक तालाब की गहराई की तरफ चला गया। जिससे वह डूबने लगा। इसके बाद साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी युवक को जब नहीं निकाल पाए तो बगल के गांव से गोताखोर बुलाए गए और युवक को 1 घंटे के बाद बाहर निकाला गया। गांव वालों ने काफी प्रयास किया लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
गांव के रहने वाले राजेश सिंह ने बताया कि 4 -5 लोग तालाब में नहाने के लिए गए थे। तो यह युवक भी साथ चला गया । नहाते नहाते जब यह डूबने लगा तो साथ के लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन यह गहराई में जा चुका था । इतनी देर में पूरा गांव इकट्ठा हो गया। लेकिन इसमें कोई उसे बचा नहीं पाया। दूसरे गांव से गोता खोर बुलाए गए। उन्होंने युवक को जब बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी । करीब 1 घंटे बाद बाहर निकाले गए युवक की सांसे रूक चुकी थी । उसे अस्पताल ले गए हैं। युवक घर का इकलौता लड़का था।
सवाददता अनुज अग्निहोत्री
सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.