उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली डलमऊ दो करोड़ की लागत से बनने वाली नालियों व सड़कों एवं अन्य काम को नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया।श्री गौड़ ने बताया कि डलमऊ से थाना चौराहे तक दोनों साइड पटरी इंटरलॉकिंग कार्य, मोहल्ला कृष्णा नगर में मकनपुर तिराहे से पेट्रोल पम्प तक इंटर लॉकिंग कार्य, मोहल्ला खटिकाना की पुरानी समस्या के निदान हेतु 600 मीटर बड़े नाले का काम, श्मशान घाट में नए अंत्येष्टि का निर्माण काम सहित दर्जनों कामों को नगर पंचायत के अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया है। श्री गौड़ ने कहा कि नगर के सर्वागीण विकास एवं जनसमस्याओं के निस्तारण में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर लिपिक शोहराब अली, प्रतिनिधि शुभम गौड़, मोहम्मद जावेद माधवेंद्र मिश्रा विनोद निषाद शिव प्रसाद साहू दीपू जयसवाल भीम जयसवाल,जुनेद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.