*ग्राम प्रधान व सचिव ग्रामविकाश अधिकारी मिल कर कर रहे सरकारी योजनाओं का हनन*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सुमेरपुर उन्नाव- जिले के तहसील बीघापुर के सुमेरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भटखेरवा कला मजरा मऊ हार ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया भ्रष्टाचार प्रधान का महा काला चिट्ठा का पर्दाफाश हुआ ग्राम सभा व मजरे के सभी लोग व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले टीम उन्नाव जिला अध्यक्ष व जिला कार्यकरणी ने मीडिया को यह अवगत कराया कि यहां तो पैसा निकल जाता है पर काम कुछ भी नहीं होता है प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को बताया जाता है लेकिन कोई यहां देखने ना सुनने कोई नहीं आता है गांव के लोग बहुत परेशान व अत्यधिक शोषित हैं आज मीडिया के सभी लोग व सारी टीम उपस्थित थी माजरा मऊ हार में ब्यूरो चीफ S K सविता तहसील संवाददाता उदय प्रताप व बीघापुर के ब्लॉक संवाददाता दीपक कुमार व सुमेरपुर के ब्लॉक संवाददाता पी के वर्मा पुरवा तहसील संवाददाता रामनरेश सविता व टीम के अन्य लोग थे मौजूद

गांव के सभी लोग प्रधान को सूचना दी और फोन भी किया वहां पर प्रधान ना तो आए ना तो फोन उठाया
सभी गांव के लोग लिखित में देकर मीडिया को बुलवाया था

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट समरजीत उन्नाव