लालगंज उन्नाव रेलखंड उपेक्षा का शिकार –

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली लालगंज विगत 4 महीनों से उन्नाव लालगंज रेल खंड मैं चलने वाली 14217 18 ऊंचाहार एक्सप्रेस बंद पड़ी है त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन से आशा थी यह ट्रेन मार्च के प्रथम सप्ताह में चालू हो जाएगी लेकिन इसका आगमन प्रस्थान अप्रैल माह से शुरू करेगी होली के त्यौहार के मद्देनजर जहां दर्जनों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है लेकिन इस खंड में पूर्व से जो संचालन में ट्रेनें थी वही बंद पड़ी है सरकार का तानाशाही रवैया वह रायबरेली के प्रति निष्ठुर भाव से आम जनमानस व्यथित व पीड़ित है इस सेक्शन में यह इकलौती ट्रेन है जिससे दिल्ली अंबाला और चंडीगढ़ में हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं मौजूदा समय में रेल कोच फैक्ट्री होने का यही एक प्रतिफल मिला है की आम जनमानस परेशानी का सामना कर रहा है इलेक्ट्रिक लाइन होने के बावजूद भी अभी इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है कयास लगाए जा रहे हैं इस रेल बजट में इस रेलवे स्टेशन में कुछ जल्द ही ट्रेनें दौड़ेगी मौजूदा समय के प्रतिनिधि इस जनमानस की परेशानी से रूबरू होना नहीं चाहते ।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली