बारिश के चलते किसानों की बाड़ी मुसीबतें आसमान से बरसी ओले

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। अभी 2 दिन पहले रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसान उबर नहीं पाए थे कि शुक्रवार की रात झमाझम बारिश ने किसानों की मुसीबत और दोगुनी कर दी है।

सभी जानते हैं कि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में सरसों और गेहूं की फसल तैयारी हालत में पहुंच रही है। अब से 1 महीने बाद यह फसल कट कर किसानों के घर पहुंचती कि उससे पहले जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त ओले गिर गए।
अब शुक्रवार की रात दूसरे दिन ही बारिश के प्रकोप ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। क्योंकि इस तरह की बे मौसम बरसात से बड़ी मात्रा में फसल खेतों में लेट चुकी है। हालांकि कुछ किसानों का कहना है कि यह बरसात आम के लिए काफी मुफीद साबित होगी पेड़ में जो भी कीड़े पतंगे लग रहे थे इस बारिश से निश्चित रूप से वह धुल जाएंगे।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली