राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
टांडा अंबेडकरनगर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म और उनके योगदान के सम्मान में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। हर साल इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की बारहवीं तारीख को बड़े धूमधाम से यहा मनाया जाता है।
यह दिन मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। हालांकि, यह दिन उनके इंतकाल की तारीख भी है। ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर टांडा कश्मीरिया चौराहा पर कड़ी सुरक्षा में पूरी तरह ड्यूटी को निभाते हुए पुलिस जवान नजर आए। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। जुलूस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एस एस आई वेद प्रकाश यादव , हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह कुशवाहा, कांस्टेबल सुरेश कुमार साथ साथ चल रहे थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जुलूस शांति और माहौल में संपन्न हुआ। जिससे नगर में एक सकारात्मक संदेश गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में आशिकाने रसूल मौजूद रहे। लोग अपने-अपने अंदाज में पैगंबर साहब के प्रति अपनी अकीदत जाहिर कर रहे थे। अंजुमनों ने हज़रत मोहम्मद साहब की आमद पर नातिया कलाम पढ़कर अपना करतब दिखा कर अकीदत का इज़हार किया. हर साल की तरह इस साल भी टांडा में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया है.इस मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए कुछ जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है.इस मौके ,एस आई संजय कुमार पाठक, कॉन्टेबल मोहित कुमार,ट्रैफिक कांस्टेबल श्री राम, होम गार्ड ध्रूप चन्द्र,सुरेश तिवारी,केशव राम,पीआरडी राकेश कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.