उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अनंत चतुर्थी के पावन अवसर पर देर शाम नरेंद्र दीक्षित व रिंकी दीक्षित के घर ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा से चंदा ग्रीन्स निवासियों ने भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्रा विंटेज कार में बिठाकर मथुरा महानगर में निकाल कर अनोखे अंदाज में ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया । पुरुष ,महिला ,बच्चे के द्वारा पिछले 10 दिनों तक भजन कीर्तन करके आराधना की गई । 11वें दिन समाज में आपसी भाईचारा व भक्ति भाव भगवान गणेश जी की मूर्ति को विंटेज कारों में बैठकर पुरुष महिला बच्चे ढोल नगाड़ों के साथ खुशी और शांति का अनुभव करते हुए आर्मी एरिया में स्थित घाट पर नाव में बैठ कर बीच यमुना गणेश जी की मूर्ति कईया विसर्जन । गणेश विसर्जन के अवसर पर नरेंद्र दीक्षित व रिंकी दीक्षित ने कहा हमारे घर से पिछले 4 वर्षों से गणेश जी की स्थापना की जाती रही है इस आयोजन से चंदा ग्रीन सोसाइटी में धार्मिक सेवा भाव के साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है पिछले 10 दिन से प्रतिदिन कीर्तन व भजन किए जाते रहे आज विसर्जन में सभी सोसाइटी के लोग शामिल रहे हैं । समाजसेवी मुन्नीलाल दीक्षित ने बताया गणेश उत्सव को लेकर सभी लोगों में भारी उत्साह था आज विसर्जन के अवसर पर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को लोग बधाई दे रहे थे यह समाज के लिए अच्छी बात है । बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा आज गणेश जी के विसर्जन के समय ढोल नगाड़ों पर बच्चों महिलाओं के द्वारा उत्साह के साथ खूब मस्ती करते हुए नृत्य किया और एक दूसरे पर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए कहा गणपति बाबा मोरिया अगली बरस तू जल्दी आ सभी के द्वारा भाव विभोर के साथ गणेश जी को विदा किया । विसर्जन यात्रा में शामिल होने वालों में कृष्णवीर चौधरी ,पूर्णिमा चौधरी, नीरज गर्ग, बृजमोहन गुप्ता, दीपक वर्मा, मनोज कुमार,लोकेंद्र चौधरी, सीमा गर्ग, शिवम दीक्षित, कुशाग्र दीक्षित, निवेशका दीक्षित, सविता ठाकुर तनु मिश्रा भारती रहे शामिल । फोटो परिचय : विसर्जन के लिए अनोखे अदाज में गणेश भगवान को विंटेज कार से ले जाते हुए चंदा ग्रीन्स सोसाइटी के लोग ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.