नकाबपोश बदमाश घर में घुसकर महिला के गले में चाकू लगा दिया
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिहारी मन्नी पुरम मोहल्ले में एक घर मे दो नकाबपोश बदमाश घर मे घुसे और घर मे महिला अपनी वृद्ध भाभी के साथ सो रही थी। इसी बीच महिला के गले में चाकू लगा दी और डरा धमका कर उससे जेवर उतरवा लिए। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचा दिखाया और मौके से भाग निकले। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पहुंचे और पूछताछ की। जिसके बाद आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।बता दें कि बिहारी मन्नीपुरम निवासी उमेश त्रिपाठी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर थे। शुक्रवार दोपहर पौने 2 बजे कुछ काम से ऋषि नगर जाने के लिए घर से निकले। इस दौरान उनकी पत्नी शशि त्रिपाठी अपनी वृद्ध भाभी मायादेवी के साथ घर पर सो रही थी, तभी दो नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते से घर में घुस आए।बदमाशों ने महिला के गले में चाकू लगाकर उसे डराया और जेवर उतरवाने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके तमंचा लगा दिया। इस दौरान बदमाशों ने शशि से दो कान के टॉप्स, दो अंगूठी और नाक की कील लूट ली और बाइक से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर गंगाघाट कोतवाल अनुराग सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।जिससे जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.