*शिवसेना की बैठक में कोरोना वायरस की दि जानकारी*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के खैड़ापति हनुमानजी के मंदिर पर शिवसेना की बैठक कि आयोजन किया गया जिसमे।शिवसेना राजस्थान की बैठक ली गई जिला बारां तहसील छीपाबड़ोद स्थान खेड़ापति बालाजी बड़ा कुआं राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी शर्मा रींगस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बजरंग लाल सोलंकी जी जी के अनुसार बैठक ली गई बैठक में उपस्थित तहसील छीपाबड़ोद युवा सेना प्रमुख क्रिश जायसवाल गांव ग्राम प्रमुख हरिशंकर जी कुशवाह चेतन जी कुशवाह प्रशांत जी कुशवाह अखाड़ा संचालक छीपाबड़ोद ज्ञान सिंह जी कुशवाह डॉ उमेश सिंह जी हुकुमचंद जी (पहलवान) प्रमुदित जी गौतम सोनू जी गौतम दीपचंद जी सेन रमेश जी वैष्णव छीतर जी वैष्णव शिवसेना राजस्थान कोटा संभाग प्रचारक मुकेश जी भट्ट एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जताई गई । जिसमें शिवसेना कोटा सम्भाग प्रचारक मुकेश भट्ट ओर क्रिश जायसवाल ने कोरोना वायरस से न घबराने व उससे बचाव के उपाय बताए और सावधानियां बरतनी जैसी जानकारियां दी गई। जानकारी देते हुए बताया गया है कि नियमित रूप से हाथ धोएं छींकते ओर खांसते समय नाक और मुंह ढंकें अन्य किसी व्यक्ति को खांसी या बुखार हो तो उससे दुरी बनाएं और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाएं।इस दौरान बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*