PWD चित्रकूट में बहुत बड़ा घोटाला
कई पुराने इंजीनियर लपेटे में*
*मुख्यभियन्ता बाँदा द्वारा किया गया एस्टीमेट को पुनरीक्षित करवाकर किया गया करोड़ों का अनूठा घोटाला।*
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट 2021 मे मोटा कमीशन लेकर 12 महीने के अनुबंध मे दे दिया गया दरों की बढ़ोतरी का पुनरीक्षित एस्टीमेट, और तो और उसकी स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान भी ठेकेदार को दे दिया गया। PWD मुख्यालय से लेकर शासन भी धोखे से अन्तर्ग्रस्त हो गया। इसकी जांच हो जाय,तो अनूठा घोटाला सामने आएगा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य चित्रकूट उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.