मुरादाबाद ब्रेकिंग न्यूज़

सिर धड़ से 50 मीटर दूर मिला महिला कांस्टेबल का

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) मुरादाबाद के रामपुर में दोनों पति-पत्नी तैनात थे महिला कांस्टेबल और उसके पति सिपाही मैं मैं किसी बात को लेकर अनुमन थी तभी सिपाही पत्नी अपनी महिला कांस्टेबल का सिर धड़ से अलग कर 50 मीटर दूर फेंक दिया पुलिस स्टाफ और चारों तरफ हड़कंप मच गया सिपाही पति हिरासत में ले लिया गया है

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मुरादाबाद उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर👆👆👆