ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज अधिवेशन के लिए सादर आमंत्रण।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) गोरखपुर,विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 29, 30 नवंबर व 1 दिसंबर को तीर्थराज प्रयाग के संगम तट पर धूमधाम से होने जा रहा है। हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक गोरक्षपीठाधीश्वर लोक सन्यासी योगी आदित्यनाथ जी महाराज के हिंदुत्व व विकास पर केंद्रित इस अधिवेशन में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने, वक्फ बोर्ड को समाप्त करने तथा ओम में आस्था रखने वाले बृहद हिंदू समाज को एकजुट करने जैसे प्रस्तावों पर गहन चर्चा की जाएगी।भारत व नेपाल की राष्ट्रीय इकाई सहित भारत के सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष अपने साथियों सहित सादर आमंत्रित हैं।अस्तु, आप से आग्रह पूर्वक प्रार्थना है कि अधिवेशन में समय से आने की महती कृपा करें। आप अपने आगमन की सूचना अवश्य दे दें , ताकि आपके रहने, भोजन व जलपान की व्यवस्था की जा सके।इस तीन दिवसीय अधिवेशन का श्री गणेश विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया श्रीमती अस्मिता भंडारी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर श्री महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी द्वारा नियुक्त प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष अपनी कमेटी सहित आमंत्रित हैं। राजस्थान से श्री हीरालाल जी, महाराष्ट्र से श्री अनिल शाह जी, मणिपुर से मा. लक्ष्मी जी, पश्चिम बंगाल से मा. सुमन जी, पंजाब-जम्मू कश्मीर से श्री सुनील जी, असम से श्री सुधीर जी, त्रिपुरा से श्री अरुण देव जी, मध्य प्रदेश से श्री पुष्पराज जी, गुजरात से श्री नवीन जी, सिक्किम से श्री देवेंद्र दहल जी, कर्नाटक से श्री मनोज कुमार जी, मेघालय से श्री सूरज जोशी जी, उत्तराखंड से श्री अनुराग धीमान जी, गोवा से श्री हितेश जी, हरियाणा से श्री संदीप जी, हिमाचल से श्री रविंद्र समकरिया जी, केरल से श्री संतोष जी और वेदांतम जी, छत्तीसगढ़ से श्री सुरेश अग्रवाल जी, बिहार से श्री सतीश जी, झारखंड से श्री पवन जी, उड़ीसा से मा. देवी जी, दिल्ली से श्री देवेंद्र जी, चंडीगढ़ से श्री विक्रांत जी, नागालैंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार दीप समूह के अध्यक्ष गण, भारत व नेपाल की राष्ट्रीय इकाई सहित आप सभी आदरपूर्वक आमंत्रित हैं। अस्तु, आपसे आग्रह पूर्वक निवेदन है कि अधिवेशन में समय से आने की सूचना अवश्य दे दें ताकि आपके रहने, भोजन व जलपान की व्यवस्था की जा सके। ताजी जानकारी के लिए आप सोशल साइट्स अवश्य देखते रहें। समस्त हिंदू समाज सादर आमंत्रित है।

संपर्क,
श्री अनुज सिंह 9628827060।।
श्री प्रकाशानंद शर्मा 9335125487।।
श्री आशुतोष त्रिपाठी 7070707198।।

भारत माता की जय।।आपका, भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश। 9451812744।।

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश Sbse

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆