अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के कालिन्दी सभागार में आयोजित हुआ । इस समारोह में देश,विदेश की लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। निशक्त-जन, कैंसर-पीड़ित, आटिज्म वर्रिएर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ.निशा माथुर के अनुसार देश विदेश से आये हुए अतिथियों ने कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।समारोह में अति -विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वरचंद्र पुरषोत्तमदास भावसार – गुजरात, संजय दत्त माथुर – जयपुर, डॉ.रामजी चंद्रवाल – झालावाड़, अशोक गुप्ता – गाजियाबाद, डॉ.शालिनी अगम – दिल्ली, नीदरलैंड्से,डॉ.सुनीता शर्मा ऑकलैंड, डॉ.संजीव कुमार-सैन एन्टोनियो, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों के गायन,वादन और नृत्य प्रस्तुति थी , समीक्षा गुप्ता, शिवेन कुमार ,लक्ष्य एजुकेशन के आटिज्म बच्चों की ग्रुप नृत्य प्रस्तुति और बाल बसेरा वात्सल्य गृह दिल्ली के बच्चों की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई।

कार्यकृम में डॉ. अनुराधा दुबे – अधिकारी पर्यटन विभाग रायपुर – छत्तीसगढ़, द्वारा भारत सरकार की सश्क्त महिला महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित बृज प्रदेश की डा.प्रतिभा शर्मा न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत मथुरा को उनके द्वारा किये जा रहे न्यायिक कार्य , विधिक जागरूकता व वृन्दावन में निवासरत विधवा ,असाहाय,निराश्रित एवं परित्यक्त महिलाओं तथा परित्यक्त बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 ट्राफी मैडल व सम्मान पत्र से सम्मानित किया डा.प्रतिभा शर्मा के सम्मान के साक्षी जयपुर के साथ साथ देश विभिन्न राज्यों से आये गणमान्य नागरिक रहे।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा