स्काउट और गाइड के बताए नियम,बिना बर्तनों के बनाया भोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।स्काउट विश्वसनीय ,वफादार,सबका मित्र,विनम्र,पशु-पक्षियों का प्रेमी, अनुशासन शील,साहसी और मन वचन कर्म से शुद्ध होता है।ये प्रतिज्ञा प्रत्येक स्काउट को सिखाई जाती है।ये बातें मुख्य अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त मिथलेश पांडे ने प्रथम और द्वितीय सोपान के समापन अवसर पर अपने उद्बोधन में कही।विशिष्ट अतिथि जिला आयुक्त गाइड डॉ स्मित तिवारी ने बच्चों को स्काउटिंग के गुणों को अपने अंदर आत्मसात करने को प्रेरित किया।रामकृष्ण मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय प्रथम और द्वितीय जांच शिविर में लीडर ऑफ द कोर्स कौशल राय ने प्राथमिक चिकित्सा, गांठें,तम्बू बनाना,संकेत वार्ता,दिशा ज्ञान आदि की जानकारी बच्चों को दी।बिना बर्तनों के भोजन बनाकर आए हुए अतिथियों के सामने बच्चों ने प्रस्तुत किया।आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य और एडल्ट कमिश्नर स्काउट डॉ पंकज शुक्ला ने किया।इस अवसर पर एडल्ट कमिश्नर गाइड श्रीमती शारदा शुक्ला,जिला कमिश्नर गाइड डॉ स्मित तिवारी,जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमती मिथलेश पांडे,अमर सिंह चौहान,एडल्ट कमिश्नर स्काउट डॉ पंकज शुक्ला,संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी,कौशल राय,सत्य नारायण सिंह, श्रेया दीक्षित,आकांक्षा शुक्ला,,मनीष द्विवेदी,,दीपाली सिंह,मुस्कान गुप्ता, श्रुति पाण्डेय मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply