उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगरा। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वारंटी अभियान के अंतर्गत सदर बाजार थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे दो कुख्यात वारंटियों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्य प्रकाश पुत्र थान सिंह और रवि पुत्र थान सिंह, निवासी गढ़ नगला टेकचंद के रूप में हुई है। दोनों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और ये गिरफ्तारी से लगातार बचते आ रहे थे।सूचना मिलते ही सीओडी चौकी प्रभारी आलोक तिवारी ने अपनी टीम के साथ रणनीति बनाकर घेराबंदी की योजना तैयार की। देर रात की गई दबिश में आरोपियों ने भागने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता और बहादुरी दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।चौकी प्रभारी आलोक तिवारी के इस गुडवर्क की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। अभियान की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनकी टीम के कार्य की सराहना की है। सीओडी चौकी प्रभारी का कहना है कि वारंटी और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर