*अम्बेडकर नगर में खत्म नहीं हो रही डी ए पी किल्लत,किसान परेशान*

अम्बेडकर नगर में खत्म नहीं हो रही डी ए पी किल्लत,किसान परेशान

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जिले मे डीएपी खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जनपद में डीएपी की कमी को लेकर किसान शिकायत कर रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि डीएपी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, लेकिन किसानों को सहकारी समितियों से सही मात्रा नहीं मिल रही है।जनपद में डीएपी के लिए सहकारी समितियों से लेकर प्राइवेट दुकानों तक खूब मारामारी मची है। जिला प्रशासन का दावा है कि डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन सब दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।मजबूरन किसान प्राइवेट दुकानदारों से अधिक रेट में डीएपी खरीदने को बाध्य हो रहे हैं।खाद लेने के लिए सुबह से ही साधन सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ एकत्र होने लगती है। खाद की गाड़ी आते ही मारामारी शुरू हो जाती है। किसान भरपूर मात्रा में खाद नहीं मिलने का आरोप लगा रहे हैं।भारी मांग के चलते खाद पहुंचती भी है तो कुछ ही देर में समाप्त हो जाता है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर