उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) चंदौली।युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो रहे राहुल एजुकेशन ग्रुप का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम चंदौली जिले के महुअर में 27/11/2024 को आयोजित हुआ, जिसमें CO चंदौली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें, जहां बतौर विशिष्ट अतिथि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ काशी सह संभाग प्रभारी चंद्रचूड़ पाण्डेय उपस्थिति रहें। ग्रुप के चेयरमैन लल्लन तिवारी और मैनेजर आनंद तिवारी, CO चंदौली द्वारा श्री पाण्डेय को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित छात्रों एवं लोगों को बताया कि आज शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन ग्रुप शिखर पर है, शिक्षा के स्तर से लेकर योग्य शिक्षकों एवं तेज तर्रार विद्यार्थियों द्वारा भारत में ग्रुप का ऊंचा कर रहे ऐसे 51 विद्यालयों का होना बड़े गर्व का विषय है, आगे उन्होंने CO चंदौली एवं पुलिस व्यवस्था का सराहना किया जिससे कि भय विहीन शिक्षा ऐसे शिक्षण संस्थानों द्वारा दिया जाना संभव हो सका, अंत में उन्होंने ग्रुप के चेयरमैन को भी धन्यवाद अर्पित किया जिनके माध्यम से प्रदेश भर में उच्च स्तरीय शिक्षा जगह जगह संभव है। बतौर संचालक चंद्रपुत पाण्डेय जी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट जिला चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सोचा अब तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 23 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.