*होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,,, कस्बे के पुलिस थाने में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत छबड़ा ओर पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा छीपाबड़ौद ड्यूटी ओफिसर घनश्याम नागर ने ली इस दौरान कई अहम मुद्दो पर सीएलजी सदस्यों ओर शांति समिति के सदस्यों के बीच वार्तालाप हुई।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकरण मालव डोलम सरपंच पुत्र बृजराज मीणा शौभागमल नागर शाबू भाई ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी अनिस ख़ान हाजी इकराम अली तोलाराम मीणा भाजपा के भरतराज मीणा भाया मिस्त्री बाबूखान पीटीआई नरेंद्र गुर्जर डौलम कुलदीप जैन मांगीलाल गुर्जर पचकुई रामबाबू भील सेतकोलू सिद्दीकभाई निमथूर रिंकु सेन जमनालाल मालव भुरुभाई मोहनलाल यादव।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान