फ्रांस के राजदूत डॉ.थियरी माथू ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट मुलाकात*
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि*) फ्रांस के प्रतिनिधिमण्डल के साथ CM योगी की बैठक*
*CM योगी और फ्रेंच डेलिगेशन के साथ प्रदेश में डिफेंस,फार्मा,व एजुकेशन सेक्टर में MoU व निवेश को लेकर हुई विस्तृत चर्चा*
*CM योगी ने फ्रांसीसी कंपनियों को NCR, बुंदेलखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया*
*फ्रांस के राजदूत ने UP और फ्रांस के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई*
*देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य व UP के 60% युवा शक्ति को लेकर फ्रेंच डेलिगेशन निवेश के लिए उत्साहित*
*फ्रेंच डेलिगेशन ने आईटी कॉरिडोर,स्मार्ट सिटीज व सांस्कृतिक उन्नयन को लेकर भी UP के साथ काम करने को लेकर भी रुचि दिखाई*
नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य की रिपोर्ट भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.