अली अब्बास के शतक से शम्सी पैराडाइज और मो.शहबाज के शतक से शम्सी पॉवर हिटर्स जीता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर के मुकाबले में पहला मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर किंग्स के बीच राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए जिसमे आमिर हसन के 81 रन योगदान दिया दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 24 ओवर में ऑल आउट होकर 222 रन बनाए शम्सी सुपर किंग्स ने 3 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 4 विकेट लिया। दूसरा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी स्मेशर्स के बीच सी आईअस एफ पनकी ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 23.3 ओवर 170 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अफ्फान को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिया। तीसरा मैच शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी पैराडाइज के बीच आरपीसीए श्याम नगर ग्राउंड में खेला गया शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी पैराडाइज ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 246 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी नाइट राइडर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए शम्सी पैराडाइज ने 64 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला जिन्होंने 97 गेंदों में 142 रन बनाए।चौथा मैच शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए दूसरी इनिंग शम्सी पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 231 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शहबाज को मिला जिन्होंने 81 गेंदों में 137 रन बनाए। पांचवां मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए दूसरी में शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए मैच टाई हो गया मैन ऑफ द मैच अली शकील को मिला जिन्होंने 42 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर