वाराणसी शोभायात्रा में काशी संभाग और प्रयागराज संभाग के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य: संजय पाण्डेय।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) वाराणसीविश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा वाराणसी में 22/01/2025 को एक विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई है, जिसमें काशी संभाग और प्रयागराज संभाग के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। एक प्रेस वार्ता में गोरक्षा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि काशी में शोभायात्रा है अतः काशी संभाग के समस्त पदाधिकारीगण एक पांव पर खड़े होकर कार्य करेंगे और नजदीकी प्रयागराज भी उतनी ही सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों से इस शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वाहन किया, उन्होंने कहा कि महासंघ में गोरक्षा प्राण की भांति रहती है और हर कार्यक्रम में हमारी भूमिका प्राण की भांति अहम रहनी ही चाहिए।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे वाराणसी उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र,8052922026  9919235535👆🏻👆🏻👆🏻