उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर के अदलहाट स्थित अभिनव नगर कॉलोनी, फत्तेपूर टोलप्लाजा पर आयोजित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मान समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष उपस्थित रहें विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक ने कहा कि हम वक्ताओं को कभी भी गोरक्षा प्रकोष्ठ के मंच पर गोरक्षा करने का निर्देश नहीं देना चाहिए। भयंकर गर्मी, भयानक ठंड, भारी बरसात, दिन, रात, किसी भी समय अपनी जान जोखिम में डालकर गौ तस्करों से लड़ाई लेने वालों को हमें गोरक्षा पर बिल्कुल नसीहत नहीं देना चाहिए। जब आप अत्यंत साहसी होते हैं तब आप गोरक्षक बनते हैं, गोरक्षक नसीहत नहीं सराहना के पात्र हैं। उन्होंने सफल कार्यक्रम की बधाई दी, उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए गोरक्षा नेतृत्व को सराहा।
रिपोर्ट जिला चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 23 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.