होली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश को बधाई दी

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- आज होली की पूर्व संध्या पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने देश को होली कि बधाई दी। उन्होंने कहा कि ” होली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।

रंगों का उत्‍सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है। यह उत्‍सव, सभी के जीवन में आशा का संचार करने वाला होता है और इसलिए हमारी सांस्‍कृतिक परम्‍परा में होली का विशेष स्‍थान है। ”
उन्होंने आगे कहा कि “होली विविध रंगों से ओत-प्रोत होली का यह पर्व, हमारी विविधता और सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतिबिम्‍ब है।”
दैनिक कर्मभूमि भी आप लोगो से आग्रह करता है कि होली को प्रेमपूर्वक और सावधानी से मनाएं और त्योहार का आनंद ले ।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला