कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जारी किए कुछ आंकड़े

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो से सम्बंधित कुछ आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों में बताया गया कि ” अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 43 पुष्‍ट मामलों की जानकारी मिली है,कुछ नए मामले भी सामने आए है उनमें से एक केरल के एर्नाकुलम से, एक दिल्‍ली से, एक उत्‍तर प्रदेश से और एक जम्‍मू से है।
COVID19 के 3003 नमूनों की जांच में से 43 के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2694 नमूने नेगटिव पाए गए हैं।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डा. हर्षवर्धन जी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और संक्रमण से निबटने की तैयारियों और प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव भी राज्‍य सरकारों और संघ शासित प्रदेशों के साथ संपर्क कर नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला