*आखत डालने गई महिलाओं से छेडछाड करने के बिरोध मे वकील समेत दो को मारी गोली*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ करने के विरोध में एक वकील समेत दो लोगों को गोली मार दी गई । इसमें वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के पिटार मऊ गांव की है ।

जहां मंगलवार को आखत डालते समय समुदाय विशेष के द्वारा आखत डाल रही महिलाओं के ऊपर आपत्ति जनक टिप्पणी करने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था।

तभी गांव के नसीरुद्दीन, रिंकू, और आरिफ ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। गांव के रहने वाले वकील कुलदीप सक्सेना ने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने फोन से कई और लड़कों को बुला लिया । इसके बाद विरोध करने वाले कूलदीप सक्सेना और राजेश नाम के युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वकील कुलदीप सक्सेना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया है । मामला दो पक्षों के बीच में होने के चलते हैं गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर