*सुशीला देवी के भैया बहिनो का होली स्नेह मिलन एवं दीक्षान्त समारोह धार्मिक देव स्थान समेल पर सम्पन्न बालक देश का भविष्य है–सुनील कुमार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान छीपाबडौद 11 मार्च बुधवार विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर एवं आदर्श विद्या मंदिर डोलम रोड छीपाबडौद का सयुंक्त रूप से होलिका स्नेह मिलन एवं दीक्षान्त समारोह त्रिवेणी धाम समेल पर सम्पन्न हुआ प्रचार प्रसार प्रमुख मेघराज नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार कक्षा दशमी के भैया बहिनो की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगोउत्सव होली के पावन पर्व पर स्नेह मिलन एवं दीक्षान्त समारोह बड़े हर्ष एवं आनन्द के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय संघचालक रामनाथ मालव, मुख्यवक्ता सुनील कुमार जिला प्रचारक अध्यक्षता दामोदरसोनी, विशिष्ठ अतिथि कृष्ण कुमार मालव शिक्षाविद एवं पूजनीय सन्त चेनबिहारी जी महाराज एवं मोहनलाल मेहरा जिला कार्यवाह रहे जिनके द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मां की वंदना के साथ किया गया साथ ही उनका सम्मान विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव शिवलाल योगी कोषाध्यक्ष डालचंद मालव, अरविंद नागर, श्रीमती अधिवक्ता पंकज शुक्ला, श्रीमती आशा मेघवाल रामचन्द्र जांगिड़ नरेंद्र कुमार मित्तल बाबूलाल वैष्णव तेजप्रकाश जी मालव आदि समिति के सभी सदस्यों हरिसिंह गोचर प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर एवं घनश्याम वर्मा प्रधानाचार्य सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबडौद के द्वारा स्वागत सम्मान किया जिसमे मुख्यवक्ता सुनील कुमार के द्वारा प्रेरक पाथेय में बताया कि हम सब शोभाग्यशाली है कि हमे भगवान ने चौरासी लाख योनियों में से मनुष्य जीवन दिया और उससे भी महत्वपूर्ण ये है कि हमे हिंदुस्तान मे जन्म दिया उससे भी बढ़कर ये है कि हम हिन्दू है और उससे भी प्रमुख ये है कि हमे विद्या भारती विद्यालय में पढने का सुअवसर मिला है आज हम दीक्षान्त समारोह में एकत्र है और आज आप लोगो की विदाई हो रही है इसका ये मतलब है कि आज से आप इस विद्यालय में पढने वाले ही नही अपितु अब आप विद्यालय के लिये कुछ करने वाले हो बन गए ऐसी और जब भी विद्यालय की कोई आवश्यकता पड़ेगी तब आप हमेशा तत्पर रहोगे ओर अब आप हमारे पूर्व छात्र कहलाओगे विद्यार्थियों की कभी शिक्षा पूर्ण नही होती है और हमेशा विद्यार्थी ही बना रहता है हम सब ये चाहते है कि आप सब विदा लेने वाले भैया बहिन हमेशा अग्रसर रहे हो आज जिस प्रकार से बहिने भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है वे हर क्षेत्र में आज आगे है और आप भी आगे बढे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये।समारोह में कक्षा दशमी के 74 भैया बहिनो की विद्यालय के नवम कक्षा के 89 भैया बहिनो ने प्रतीक चिह्न एवं अथितियों द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया एवं कक्षा दशवी के सभी भैया बहिनो ने गुरुजी दीदियों को प्रतीक चिह्न भेट कर स्वागत सम्मान किया साथ ही विद्यालय में अपनी अनूठी छाप छोड़ने वाले सेवा भावी आचार्य को जनजाति क्षेत्र में संचालित एकल विद्यालयों के अभावग्रस्त भैया बहिनो के लिये नगर में से समाज से सेवा निधि एकत्रित कर छीपाबडौद तहसील में ही नही बारां जिले में सर्वाधिक राशि का संग्रहण करने वाले आचार्य विजय कुमार चौरसिया ने 25850 की राशि एकत्रित की जिसका विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने पूर्व में की गई घोषणा के आधार पर मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिह्न भेट कर अभूतपूर्व सम्मान किया सम्मान प्राप्त कर आचार्य ने आगामी वर्ष में और अधिक राशि एकत्रित करने का संकल्प लिया भैया बहिनो ने सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर को एक बड़ी अलमारी दस हजार रुपये की देने की राशि संस्थाप्रधान को दी सम्मानित होने वालों में मेघराज नागर सहायक प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेमन्त नागर राधेश्याम मीना शिवराज गोचर रामदयाल गुर्जर संध्या नामदेव योगेंद कुशवाह रामपाल मालव संजय प्रजापति, प्रहलाद मेघवाल प्रधाना चार्य जी एस वर्मा राम निवास नागर, शानू चक्रधारी महेश शर्मा, कुलदीप चौरसिया राधा प्रजापति अंतिमा सिसोदिया केदार नागर योगिता, रिंकु मीणा रानी चोरशिया सुमन राठौर आदि 70 आचार्य दिदी को सम्मानित किया गया अंत मे महाराज श्री का भैया बहिनो को आशीर्वाद स्वरूप बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की और विद्यालय के समिति अध्यक्ष ने सभी भैया बहिनो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी की आशीर्वाद दिया आभार सचिव शिवलाल योगी के द्वारा किया गया इसमे सुशीला देवी की बहिनो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी एवं विदाई गीत के द्वारा भावभीनी विदाई दी समारोह का संचालन अंतिमा गोठानिया के द्वारा किया गया समारोह में लगभग 300 की संख्या भैया बहिन एवं अभिभावक उपस्थित थे

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद राजस्थान*