रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

सुंदरकांड का पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन

 

 

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के विधानसभा सरेनी के अंतर्गत राम मंदिर के स्थापना दिवस पर बाबा गहरेश्वर धाम में आज सुंदरकांड का पाठ हुआ और उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर और क्षेत्र के लोगों ने बड़े ही उल्लास के साथ प्रसाद ग्रहण किया और गहरेश्वर सेवा

समिति के द्वारा सभी श्री भक्तों का आयोजन हुआ और बाबा की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रही इस मौके पर अभय राज सिंह सजन मिश्रा ब्राइट फ्यूचर केयर लाइव प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर राजू तिवारी जी अमित सिंह दीपू सिंह शिवलाल पूर्व प्रधान दिनेश यादव कृष्ण कुमार शुक्ला और ब्रह्म शंकर तिवारी आदि सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे

 

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻