पीएम श्री स्कूल के छात्रों ने निजी स्कूल का किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। पीएम श्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद अब इन विद्यालयों के बच्चों को टेक्नालॉजी की जानकारी दी जा रही।ट्विनिंग पेयरिंग कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी दूसरे शिक्षण संस्थानों में जाकर वहां के विद्यार्थियों से मिलकर शैक्षिक गतिविधियों उपलब्ध संसाधनों और अन्य मानकों की जानकारी हासिल करते हैं जो कि शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लाक सजारी पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सजारी की प्रधानाध्यापिका निहारिका सिंह ने 50 छात्र-छात्राओं को के.आर एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड स्कूल पर बच्चो को शैक्षिक भ्रमण कराया।पीएम श्री स्कूल विद्यार्थियों ने रसायन,भौतिकी,जीव प्रयोगशालाओं,पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब,लेंग्वेज लैब, खेल मैदान और का अच्छे से अवलोकन किया ।के.आर स्कूल के प्रधानाचार्य ने पूरा सहयोग किया।प्रधानाध्यापिका निहारिका सिंह ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के मिलने से जहां उनकी पहचान बनती व बढ़ती है, वहीं उनको अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भी अच्छा अवसर मिलता है। सरकार के इस ट्विनिग कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अलग स्कूलों के विद्यार्थियों को आपस में मिलने पर बहुत कुछ सीखने के मिलता है।वही खँड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सरकार की इस पहल की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसे ही सार्थक प्रयास रहेगा तो बेसिक के बच्चें भी आईपीएस और पीसीएस,डॉक्टर,इंजीनियर या फिर साइंटिस्ट बनकर निकलेंगे।इस अवसर पर समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर