राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी श्री मीन सेना ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिलाध्यक्ष संजय मीणा जी के द्वारा का गटीत कि गयी जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मीणा बटगाव व उपाध्यक्ष रामेस्वर मीणा देवरी मुण्ड को बनाया गया तथा मिटिंग मे मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष घांसी लाल जी मीणा बटगाव व ज्ञानेन्द्र मीणा जिला उपाध्यक्ष श्री मीन सेना व मुकेश मीणा पुर्व सरपंच व टीकम मीना व केवल मीणा व अरविंद मीणा नरेश मीणा तथा 40/45 सदस्यों की उपस्तिथि मे मिटिंग समापन हुई मिटिंग मे समाज मे चल रही व्याप्त कुरुतीयो व अँधविस्वास को मिटाने के बारे मे चर्चा की गयी ।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.