उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मण्डल मिडिया प्रभारी गोविंद शंकर ओझा के निज निवास नारायनपुर ब्लॉक में अखंड रुद्राभिषेक महाव्रत कर मनाया गया महाशिवरात्रि, सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलता रहा अभिषेक। आपको बतातें चले कि पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाई जा रही महाशिवरात्रि के क्रम में विंध्याचल मण्डल परिक्षेत्र में विश्व हिंदू महासंघ ने अखंड रुद्राभिषेक से महाशिवरात्रि संपन्न किया, पूरे मिर्जापुर जिले से समस्त सम्मानित अतिथियों ने इसमें भाग लिया, मुख्य रूप से विश्व हिंदू महासंघ और भाजपा से जुड़े लोग इस कार्यक्रम की सराहना करते दिखें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरक्षा के प्रदेश मंत्री प्रमोद गिरि ने कहा कि जब आप 16 घंटे लगातार बैठने की क्षमता रखते हैं तब ये महाव्रत संभव है, उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ का अखंड अभिषेक करने के लिए 04 बजे भोर से ही पूजा पर बैठना होता है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद ठीक सूर्योदय के समय से ही भगवान का अभिषेक लगातार सूर्यास्त तक चलता है, अभिषेक के बाद हवन, आरती इत्यादि करके लगभग 08 बजे यानी लगातार 16 घंटे के कठिन तपस्या के बाद उठने का मौका मिलता है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल गोविंद त्रिपाठी, बीजेपी नेता मिथिलेश पाठक, बीजेपी नेता सुमित जायसवाल, बीजेपी नेता तौकीर अहमद, अध्यापक विपिन पाण्डेय इत्यादि समेत हजारों की भीड़ इस पूजा में सहभागी रहा। कार्यक्रम के आयोजक विंध्याचल मण्डल मिडिया प्रभारी गोविंद शंकर ओझा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का विवाह, गुरुजी की पुण्यतिथि और बेटे का जन्म आज ही के दिन हुआ है, इतने विशेष दिन पर ये महाव्रत मेरा सौभाग्य है, उन्होंने पधारें समस्त अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.