उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर अल्हैपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत कल्लाली में आरोह फाउंडेशन संस्था की ओर से ग्रामीणों को के के सी कार्ड के फायदे बताये गये और बैंक से लेनदेन की जानकारी दी गई। ए एफ सी .अजय कुमार ने गाँव वालो के सहयोग से वित्तीय साक्षरता सिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सामहु सखी मोजुद राही साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी गाई सुकन्या समृद्धि योजना में मिल राहे ब्याज के बारे में जानकारी दी आरोह फाउंडेशन संस्था सी एफ एल सेंटर कोतवाली से वित्तीय साक्षरता केन्दर से आयोजित किये कैंप इस अवसर मैं कुल व्यक्ति 25 मौजूद रहे।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर