उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) नई दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के कार्यालय इंदिरा भवन, नई दिल्ली में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “नारी न्याय – महिला कांग्रेस” के तहत शक्ति सम्मान का आयोजन हुआ l जिसमें देश भर से आई हुई महिला कांग्रेस बहनों का रोली व टीका लगाकर सम्मान हुआ l नारी के लिए कहा गया है नारी है शील सौंदर्य स्नेह क्षमा दया की समवाय।
विश्व का संपूर्ण वाङ्मय कीरति गाते नहीं अघाय।।इस पंक्तियों को चरितार्थ करते हुएसरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधाद्विवेदी जी समाजसेवा,राजनीति सेवा की अद्भुत मिसाल है।इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आई हुई मातृशक्ति ही सशक्त समाज का निर्माण करती है महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी सर्वदा अग्रणी भूमिका में रही हमारी नेत्री प्रियंका गांधी जी का नारा है लड़की हूं लड़ सकती
हूं का मिशन राजनीति में ऊर्जा का स्रोत है सुधा द्विवेदी ने कार्यक्रम मे आयी बहनों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई l मैं कांग्रेस पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं हृदय से आभार प्रकट करती हूं lइस मौके पे महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी अर्चना राठौर पूनम पंडित वंदना आज सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य नई दिल्ली भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.