राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशा अनुसार बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर बालिका शिक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देंनें की दृष्टि से एक दिवसीय अध्यापिका मंच की कार्यशाला का आयोजन हुआ समपन्न।ब्लॉक बालिका शिक्षा कार्यक्रम प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा के अनुसार शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया जिसमें ब्लॉक के मीना-राजू ओर अध्यापिका मंच के प्राथमिक उच्च प्राथमिक के सहभागियों नें लिया भाग।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर का दूप,दीप से पूजन अर्चन ओर माल्यार्पण कर कार्यशाला का उदघाटन किया गया।शर्मा नें बताया कि कार्य शाला एजेण्डे अनुसार कार्यशाला में बालिका सशक्ति करण अध्यापिका मंच सक्षम गतिविधि कैरियर गाइडेंस माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन सतत विकास एवं लक्ष्य पर दक्ष प्रशिक्षक शशिकला माथुर जगदीश मीणा नें विस्तृत चर्चा कर प्रकाश डाला गया इसी प्रकार मीना मंच में वरिष्ठ विशेषज्ञ रतन सोनीं,सविता दाधीच एवं अभिजीत सिंह सिसोदिया नें बालिकाओं को मीना मंच से समन्धित विभिन्न प्रकार की ड्राइंग सीट बनवाई गई तथा मंच द्वारा चित्रों पर चर्चा की गयीं एवं वर्ष 2020 में मीना मंच की गति विधियों की विस्तृत कार्ययोजना एवं रूपरेखा तैयार की गयीं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.