पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में गुमशुदा बालक को परिजनों के किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चित्रसेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा तथा उनकी टीम द्वारा लगभग 02 वर्ष से गुमशुदा बालक राकेश पुत्र स्व0 अर्जुन निवासी ग्राम बसही थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर को सकुशल बरामद कर परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा को ग्राम लखनपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है घूम रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर जाकर बालक को अपने साथ थाने पर लाए तथा जरिए मोबाइल से थाना लालगंज के माध्यम से परिजनों को सूचना दी । परिजनों के आने पर प्रभारी निरीक्षक तथा उनकी टीम द्वारा बालक राकेश को उनके सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा बताया गया कि बालक राकेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो लगभग 02 वर्ष पूर्व घर से कही चला गया था जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
*बरामदग/सुपुर्दगी करने वाली टीमः-*
1. चित्रसेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा
2. उ0नि0 प्रवीण सिंह
3. आरक्षी सत्यपाल

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट