स्वर्गीय प.उमाशंकर मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर नम आंखों से किया याद दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर समाज सेवी स्वर्गीय प.श्री उमाशंकर मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि पर हंसपुरम स्थित आवास विकास में पुत्र नृपेंद्र कुमार मिश्र ने भंडारे और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।इससे पहले परिजनों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।बताते चले समाज सेवी स्वर्गीय प.श्री उमाशंकर मिश्र कानूनगो महोबा से सेवानिवृत्ति थे और समाज के लिए कार्य करते रहे। महाराजपुर पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला ने समाज सेवी स्व: स्वर्गीय श्री उमाशंकर मिश्र को याद करते हुए कहा कि वे समाजसेवा के प्रति समर्पित और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका व्यवहार सबको जोड़ने वाला था। इसी कारण समाज के सभी वर्गों में वे समान रूप से लोकप्रिय थे और हमेशा समाजहित की बात करते थे।वे किसी प्रकार के भेदभाव में विश्वास नहीं रखते थे।नृपेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि पिता जी गरीब व लाचार लोगों की सेवा के लिए ही जन्म लिए थे। उन्होंने जीवन के अंतिम समय तक गरीबों की सेवा करना अपना धर्म व कर्म समझा ।इस अवसर इस अवसर अमित मिश्र,बलबीर यादव,अतुल शुक्ल,आशुतोष त्रिपाठी,परमवीर चक्रवर्ती,दीपेंद्र अग्निहोत्री,दीपक द्विवेदी,अमृत यादव,पूर्व पार्षद पवन तिवारी,पंकज तोमर,अनिल यादव,देवेंद्र सचान,देवव्रत सचान,अनुराग तिवारी,डॉ. अजय दुबे,वैष्णवी डॉ. वीके दीक्षित, एडवोकेट अभिनव मिश्र,कृपाशंकर उमराव आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर