भरतकूप में एक्सपायर चाय से बिगड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य, लोगो के साथ हो रहा खिलवाड़

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट भरतकूप कस्बे में इन दिनों बाजार में बिक रही एक्सपायर डेट की चाय ने लोगों की सेहत को खतरे में डाल दिया है। स्थानीय दुकानों पर खुलेआम पुरानी व एक्सपायर पैकेट वाली चाय बेची जा रही है, जिससे कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और सिर दर्द जैसी शिकायतें हो रही हैं। मामले के उजागर होने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है और लोग खाद्य विभाग से जांच की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, भरतकूप बाजार की कई किराना दुकानों पर प्रसिद्ध कंपनियों की चाय के ऐसे पैकेट बिक रहे हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट कई महीने पहले निकल चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदार पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ये सामान सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि चाय पीने के बाद उन्हें घबराहट, पेट में जलन और उल्टी जैसी परेशानी हुई। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक दुकान से चाय खरीदी थी। “घर पर जब चाय बनाई तो उसका स्वाद और रंग कुछ अलग था। बाद में पैकेट देखने पर पता चला कि उसकी एक्सपायरी डेट एक वर्ष पहले की थी,” राजेश ने कहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लंबे समय से कस्बे की दुकानों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। लापरवाही के चलते व्यापारी बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल छापेमारी कर एक्सपायर सामान की बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे कस्बों में निगरानी न होने के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा की जाए।

 

पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह राणा जनपद चित्रकूट