नाली न बनने से जलभराव, लोगों को आवागमन में भारी परेशानी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट भरतकूप क्षेत्र में नव-निर्मित भरतकूप थाना भवन लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। थाना परिसर में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आए दिन सड़क पर पानी भर जाता है। थाना भवन से निकलने वाला पानी सीधे मुख्य मार्ग पर फैल जाता है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश हो या फिर सामान्य दिनों में सफाई के दौरान थाना परिसर का पानी सड़क पर बह आता है। इससे न केवल आने-जाने में कठिनाई होती है बल्कि गंदा पानी सड़कों पर जमा रहने से दुर्गंध फैलती है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि थाना निर्माण के दौरान जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिसके कारण आज यह परेशानी सामने आ रही है।वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में सबसे अधिक कठिनाई होती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द थाना परिसर से सड़क तक उचित नाली व्यवस्था बनाई जाए, ताकि पानी का निकास सुचारू रूप से हो सके और लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।

 

पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट

Leave a Reply