कानून-व्यवस्था को नई धार: डीसीपी नगर सैयद अली अब्बास ने की बड़ी नियुक्ति

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) तेजतर्रार उपनिरीक्षक आलोक तिवारी बने चौकी प्रभारी सीओडी दैनिक कर्म भूमि।आगरा। शासन की मंशा के अनुरूप कमिश्नरेट आगरा में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में नगर जोन के डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। एक चौकी प्रभारी और तीन उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।गैर जनपद से आए तेजतर्रार और कर्मठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी को उनकी कार्यकुशलता व सख्त अनुशासन के चलते चौकी प्रभारी सीओडी, थाना सदर की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी गिनती उन अधिकारियों में होती है जो सटीक निर्णय और त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं।
जानकारी के अनुसार, डीसीपी नगर ने अन्य तीन उपनिरीक्षकों को भी क्रमशः थाना कमला नगर, हरी पर्वत और न्यू आगरा में नई तैनाती प्रदान की है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन नई नियुक्तियों से क्षेत्रीय पुलिसिंग को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। वहीं स्थानीय स्तर पर जनता को अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून-व्यवस्था का लाभ मिलेगा।पुलिस महकमे में उपनिरीक्षक आलोक तिवारी की प्रशंसा का दौर जारी है। उनके पूर्व कार्यक्षेत्रों में की गई त्वरित कार्रवाई और जनता के बीच उनकी सकारात्मक छवि ने उन्हें एक सख्त लेकिन संवेदनशील अधिकारी के रूप में स्थापित किया है।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply