सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल में बेंच प्रेस-डेडलिफ्ट मुकाबलों की धूम, खिलाड़ियों में दिखा जोश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर, विष्णुपुरी में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप (सब-जूनियर,जूनियर, सीनियर एवं मास्टर महिला एवं पुरुष वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं जिमों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी शक्ति और तकनीक का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के सचिव डॉ.कमल किशोर गुप्ता एवं वी.एस.एस.डी. कॉलेज के लॉ विभागाध्यक्ष आर.के.पांडे ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित,नीरज कुमार,मनीष मिश्रा,मोहम्मद जीशान,अनिल कुशवाहा, डॉ.चंपा रमानी,सत्तिकेय अवस्थी,सुधांशु आर्या,राहुल तिवारी,अभ्युदय शुक्ला,हिमांशु निगम,तपस्या गौतम, मोहित वर्मा,सूरज, सौरभ गौर,योगेंद्र,आकाश, ओमप्रकाश व वासुदेव त्रिपाठी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।बालक वर्ग के प्रमुख परिणाम -53 किग्रा भार वर्ग- सब-जूनियर: कुलदीप शर्मा (प्रथम),ओम विश्वकर्मा (द्वितीय),दीपक कमल (तृतीय); जूनियर: हर्ष दोहरे,उज्जवल साहू, अभिषेक पाल।59 किग्रा भार वर्ग सब-जूनियर: मोहम्मद दानिश खान,दीपांशु सचान, आदित्य सिंह; जूनियर: इंद्रेश कुमार मिश्रा,शोभित शर्मा,सुमित कुमार; सीनियर: दीपांशु सचान,शारदा प्रसाद, आदित्य सिंह।66 किग्रा भार वर्ग-सब-जूनियर: पुष्कर बिंद,सरगम कटियार, हर्ष कृष्णा; जूनियर: दिव्य कटियार,तन्मय शुक्ला, मोहम्मद तनवीर खान सीनियर: तन्मय शुक्ला,साहब चौहान,आरव कटियार।74 किग्रा भार वर्ग-सब-जूनियर :अनिरुद्ध कुशवाहा,अमन चौरसिया,अमन; जूनियर: अर्जुन गौतम,प्रखर प्रताप सिंह,पीयूष पांडेय, राहुल बाजपेई; सीनियर: लवेश वर्मा, अर्जुन गौतम, प्रखर प्रताप सिंह; मास्टर वर्ग: दिनेश सिंह।महिला वर्ग में भी दिखा जोश-मानवी नेगी,सिया यादव,रोशनी देवी,जिया सिंह,गौरी राजवंशी,पूनम सिंह,शोभा नामदेव,करिश्मा पटेल,यशस्वी पटेल,कशिश चौधरी,निकिता यशस्वी,राम कुमारी और रीना गुप्ता ने दमदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर कानपुर मंडल की बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट टीम का चयन किया जाएगा।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर