शम्सी फाल्कन्स,शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी स्पोर्टिंग ने की शानदार जीत दर्ज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 के राउंड-फस्ट का सातवां दिन रोमांचक मुकाबलों से सराबोर रहा। रविवार 9 नवंबर को खेले गए चार मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को क्रिकेट का भरपूर आनंद दिया। दिन के मुकाबलों में शम्सी फाल्कन्स, शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी स्पोर्टिंग ने जीत दर्ज की,जबकि शम्सी पैराडाइज और शम्सी रेंजर्स के बीच का मुकाबला टाई रहा।पहला मैच में मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेले गए। शम्सी फाल्कन्स ने शम्सी स्ट्राइकर्स पर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर स्ट्राइकर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे फाल्कन्स ने गलत साबित कर दिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई।मैन ऑफ द मैच मोहसिन अबीर रहे,जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।दूसरा मुकाबला जेएमडी ग्राउंड में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ब्लास्टर्स ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में ब्लास्टर्स की टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।स्पोर्टिंग क्लब ने 33 रन से मुकाबला अपने नाम किया।मैन ऑफ द मैच खुर्शीद हसन खान चुने गए, जिन्होंने 62 रन की बेहतरीन पारी खेली।तीसरा मैच जेम्स ग्राउंड में शम्सी पैराडाइज और शम्सी रेंजर्स के बीच खेला गया। पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेंजर्स ने भी 25 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए।मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।मैन ऑफ द मैच हिफजुर्रहमान बने,जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर खेले गए चौथे मैच में शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी स्मैशर्स के बीच मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक रहा। स्पोर्टिंग टीम 24.5 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में स्मैशर्स की टीम 24.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।शम्सी स्पोर्टिंग ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान रहे, जिन्होंने 56 रन बनाए और 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply