सरकारी शौचालय का 5000 रुपए कमीशन ना देने पर दबंग भूमिया ने शौचालय में लगाया ताला
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ रायबरेली के कोतवाली दमोह क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट मुस्तफाबाद बिल्हनी विकास खंड डलमऊ के निवासी नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर त्रिवेदी उम्र 60 वर्ष जिनका सरकारी शौचालय 2018-19 में पास होकर निर्माण हुआ था उसमें उपरोक्त ग्राम के दबंग भूमिया निवासी सतीश कुमार पुत्र रमेश कुमार और नीतू देवी पत्नी सतीश कुमार शौचालय के पत्र नरेश कुमार से शौचालय बनवाने का 5000 कमिशन मांगा प्रार्थी के न देने पर दबंग भूमाफिया ने जबरन शौचालय में ताला लगा दिया तब पार्टी ने विकासखंड अधिकारी लालगंज और कोतवाली डलमऊ को प्रार्थना पत्र का देकर न्याय की मांग की लेकिन दबंग भूमिया के दबंगई के आगे कोतवाली डलमऊ और विकासखंड लालगंज ने अपने घुटने टेक दिए और प्रार्थी को ना ही अभी तक न्याय दिलवा पाए और ना ही ताला शौचालय का खुलवाया यहां तक की कोतवाली के यस आई मोहम्मद नासिर हुसैन के द्वारा यह कहा गया कि पंडित जी आपका ताला ऐसे नहीं खुलेगा जब तक आप मेरी जेब गर्म नहीं करेंगे आज तक प्रार्थी को कोई न्याय नहीं मिला है तब प्रार्थी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रायबरेली और पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना या है कि प्रार्थी को न्याय मिलता है या फिर प्रार्थी को मजबूरन न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता श्री चंद्र बाजपेई रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻