पिता – पुत्र की जोड़ी करेगी कानपुर का नाम रोशन, राष्ट्रीय ग्रेपलिंग में होंगे दोनों शामिल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शहर के उभरते हुए ग्रेपलिंग खिलाड़ी अनमोल चतुर्वेदी ने एक बार फिर कानपुर का नाम रोशन किया है। भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में उनका चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक हरिद्वार के रोशनाबाद इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे।अनमोल ने बीते वर्षों में लगातार तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए हैं। उनके निरंतर प्रदर्शन और समर्पण ने उन्हें इस स्तर तक पहुँचाया है। इस बार वे पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और स्वर्ण पदक जीतने को लक्ष्य बनाकर अभ्यास में जुटे हैं।खेल जगत में यह भी गौरव की बात है कि प्रतियोगिता में कानपुर के ही सुनील चतुर्वेदी को मुख्य निर्णायक (चीफ रेफरी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील चतुर्वेदी वर्षों से ग्रेपलिंग खेल को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं और अनेक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। उनके अनुभव और निष्पक्ष कार्यशैली को देखते हुए भारतीय ग्रेपलिंग संघ ने यह अहम जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की है।कानपुर ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, चेयरमैन राजा अजय सिंह चंदेल और उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के सचिव रविकांत मिश्रा ने अनमोल और सुनील चतुर्वेदी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह कानपुर के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि अनमोल इस बार स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और शहर दोनों का मान बढ़ाएंगे।अनमोल चतुर्वेदी ने कहा कि वे अपने कोच और परिवार के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं और इस बार पदक के रंग को बदलने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।हरिद्वार में होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से जूनियर वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply