उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कृष्ण मुरारी प्रजापति ने नशा मुक्ति ,गौ माता को राष्ट्रीय माता, समान शिक्षा अधिकार, ब्रज चौरासी कोस की यात्रा मधुबन महोली ध्रुव नारायण मंदिर मथुरा से प्रारंभ होकर तलवन, कुदारवान, कमवन, आदि बद्रीनाथ लक्ष्मण झूला, गंगोत्री यमुनोत्री, संपूर्ण ब्रज 84 कोस में साइकिल से यात्रा करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया । जिससे युवाओं को जागरूकता के साथ इस अभियान से जोड़ते हुए नशा से युवा दूरी बनाएं । बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में कृष्णा मुरारी प्रजापति के इस अभियान के लिए समिति की तरफ से किया सम्मानित । संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित का आज कृष्ण मुरारी प्रजापति के द्वारा युवाओं को प्रेरित करने के लिए 84 कोर्स साइकिल चलाकर जागरूक किया है इसके लिए आज हमारी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया है । सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आगे भी मैं समाज के जागरूकता के लिए काम करता रहूंगा जिससे हमारा समाज जागरूक रहते हुए नशा और कुरीतियों से दूर रहे । जीएलए यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट एच ओ टी कृष्णवीर चौधरी ने कहा कृष्ण मुरारी प्रजापति के द्वारा समाज के लिए किया कार्य बहुत ही सराहनीय है । स्वागत करने वालों में नरेंद्र दीक्षित, अर्जुन, दिनेश चौधरी, भरत शर्मा, विकास यादव, गौरव सक्सेना आदि रहे शामिल । फोटो परिचय : कृष्ण मुरारी प्रजापति का स्वागत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित कृष्णवीर चौधरी नरेंद्र दीक्षित अन्य ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.